Share this
बलौदाबाजार : बलौदाबाजार कसडोल थाना इलाके में मंगलवार को एक ट्रक ने बाइक पर जा रहे पति पत्नी को अपने चपेट में ले लिया इतना ही नहीं जब बाइक को ट्रक ने ठोका तो बाइक और उसके चालक पति दूर जा गिरे जबकि महिला ट्रक में फंस गई उसे ट्रक चालक काफी दूर तक घसीट कर ले गया जो करीब 100मीटर तक घसीटाता रहा जिसमे महिला ट्रक के बीच फसी रही जिसके ऊपर से जब ट्रक गुजरा तो महिला का पूरा शरीर कई हिस्सों में सड़क पर बिखरा रहा जिसमे सिर और धड़ अलग तो वही हाथ पैर अलग हो गए जिससे सड़क पूरा खून से लथपथ रंगे हुए थे ।वही ट्रक की ठोकर के बाद पति बाइक के साथ दूर जा गिरा जिससे उसका भी मौत वही पर हो गया ।वही पत्नी के छत विछत लाश सड़क पर बिखरा हुआ था।घटना की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचे और सड़क में पड़ी महिला की शव को इक्कठा करके पीएम के लिए भेजा वही मृतकों के परिजन का पुलिस इंतजार कर रही है ।घटना के बाद ट्रक को पुलिस ने जप्त कर लिया है ।वही घटना के बाद से ट्रक ड्राइवर फरार है।
कसडोल से समान खरीद कर घर लौट रहे थे पति पत्नी
वही चरोदा निवासी पति पत्नी कसडोल से घरेलू सामान लेकर वापस घर जा रहे थे तभी शहर के अंदर पुलिस थाना के आगे गुरु घासीदास चौक के पास ट्रक ने बाइक सवार पति पत्नी को अपने चपेट में ले लिए जिससे दोनो की मौत हो गई है ।पुलिस उक्त मामले की जांच में जुट गई है वही आरोपी ड्राइवर की तलास की जा रही है