
भाटापारा : भाटापारा से बड़ी और दुखद खबर सामने आई है। भाटापारा के समीप धौराभाठा स्थित बंशी गोपाल वेयरहाउस में हुए एक हादसे में दो नाबालिग बच्चों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार वेयरहाउस में रखे चना के बोरे की छल्ली गिरने से प्रतिमा पटेल (उम्र 6 वर्ष) और अखिलेश पटेल (उम्र 5 वर्ष) उसके नीचे दब गए, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।


घटना भाटापारा शहर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और हादसे के कारणों की विस्तृत पड़ताल की जा रही है।
इस हृदयविदारक घटना से इलाके में शोक का माहौल है, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।



