Share this
थाना भाटापारा ग्रामीण एवम यातायात भाटापारा की संयुक्त कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा जिले में सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाकर शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त हुआ था उक्त निर्देश के परिपालन में दिनांक 03.12.2022 को अति0 पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र चौबे एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा सिद्धार्थ बघेल के दिशा निर्देश, पर निरीक्षक विनोद मंडावी द्वारा विशेष अभियान चलाकर शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले 1 शेखर आडिल पिता रामप्रसाद ऑडील 32 वर्ष निवासी जेठानी थाना सोहेला 2 मुकेश यादव पिता श्री चंद यादव 21 वर्ष निवासी मोपका थाना भाटापारा ग्रामीण 3 मालिक राम साहू पिता दुखी राम साहू 40 वर्ष ग्रा रवान थाना बलोदा बाजार 4 केशव कुमार ध्रुव पिता जंतु राम 30 वर्ष निवासी बौखलाई थाना भाटापारा ग्रामीण को शराब पीकर वाहन चलाते पाए जाने से चारो आरोपियों पर धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही कर मोटर साईकल को जप्त कर माननीय न्यायालय माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी भाटापारा में पेश किया जावेगा