छत्तीसगढ़

राजीव भवन में कांग्रेस कार्यकताओं के प्रदर्शन के बीच प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने ली बैठक

कोरबा। जिले के चारो ही सीटों पर भाजपा और कांग्रेस ने अपने अधिकृत उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए है। कोरबा से जयसिंह अग्रवाल और पूर्व संसदीय सचिव लखनलाल देवांगन आमने-सामने है तो वही कटघोरा में कांग्रेस ने पुरुषोत्तम कंवर को रिपीट करते हुए प्रेमचंद पटेल के समें उम्मीदवार बनाया है। इसी तरह कांग्रेस ने पाली-तानाखार में महिला प्रत्याशी पर दांव खेलते हुए यहाँ अपने विधायक की टिकट काट दी है। पार्टी ने मोहितराम केरकेट्टा को किनारे लगाते हुए दुलेश्वरी सिदार पर विश्वास जताया है। वही बात करें रामपुर की तो यहाँ भी कांग्रेस ने इस बार बड़ा प्रयोग किया है। उन्होंने पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर की जगह फूलसिंह राठिया को मैदान में उतारा है। हालांकि पार्टी का यह फैसला अब उनके लिए ही परेशानी का सबब बनता जा रहा है।

दरअसल पूर्व विधायक पार्टी क इस फैसले से खासे नाराज बताएं जा रहे है। वह अपने इलाके में लगातार बैठकें कर रहे है और पार्टी के प्रत्याशी फूलसिंह पर दलबदलू होने का आरोप लगा रहे है। समर्थकों का कहना है कि पूर्व में जोगी कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़कर पार्टी को परेशानी में डालने वाले फूलसिंह को उम्मीद्वारा बनाना उचित नहीं है। रामपुर में उठे बगावत के इस सुर को जब मजबूती नहीं मिली तो श्यामलाल के समर्थकों ने अब राजधानी कूच किया है ,बताया जा रह है कि श्यामलाल के समर्थक बड़ी संख्या में राजीव भवन आ धमके है और रामपुर में उम्मीदवार बदलने की मांग कर रहे है। समर्थकों का साफ़ कहना यही कि जिसने हरवाया, उसे टिकट क्यों? वे लगातार दल बदलू प्रत्याशी को टिकट देने का आरोप लगा रहे है। बता दे कि जब बाहर कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे है तो वही भीतर प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा बैठकें ले रहे है।

Share this
RO.NO. 13129/116

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button