कल्याणरमन परिवार के नवरात्रि उत्सव में सितारों ने टेका माथा, कटरीना ने लूटी महफिल

Share this

कल्याणरमन परिवार ने हाल ही में नवरात्रि उत्सव का आयोजन किया गया था। कल्याणरमन परिवार द्वारा आयोजित नवरात्रि समारोह में शरीक होने के लिए कई मशहूर हस्तियां केरल के त्रिशूर पहुंची। बी टाउन के कई बड़े सितारे इस दौरान नजर आए।सुपरस्टार अजय देवगन से लेकर अभिनेत्री कटरीना कैफ तक कई सितारों ने यहां पहुंचकर माता के दरबार में माथा टेका। सोशल मीडिया पर इस उत्सव की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। इन तस्वीरों में सभी स्टार बड़े ही अच्छे लग रहे हैं, लेकिन कटरीना कैफ के लुक ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। तो चलिए जानते हैं इस उत्सव में कौन-कौन से सितारे शामिल हुए। कल्याणरमन परिवार द्वारा आयोजित नवरात्रि उत्सव में बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन और कार्तिक आर्यन ने भी शिरकत की। दोनों अभिनेता की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस नवरात्रि समारोह में अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा भी शामिल हुईं। रेड कलर की ड्रेस में सोनाक्षी बेहद खूबसूरत दिखीं। बता दें कि इस दौरान सोनाक्षी सिन्हा अपने ब्वॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ दिखाई दीं। ये कपल साथ में बहुत प्यारा लग रहा था। जहीर इकबाल पीले कलर के आउटफिट में दिखाई दिए। कल्याणरमन परिवार के नवरात्रि उत्सव में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और कृति सिन्हा पहुंची। दोनों अभिनेत्रियां इस दौरान बेहद खूबसूरत दिखीं। कृति पिंक कलर की साड़ी में नजर आईं। वहीं, शिल्पा शेट्टी ने रेड कलर की घाघरा-चोली में फैंस का दिल लूट लिया। दोनों की तस्वीरे देख फैंस अपना दिल हार बैठे हैं। इसके अलावा इस समारोह में कटरीना कैफ और जाह्नवी कपूर भी शामिल हुई। जाह्नवी कपूर पिंक कलर की साड़ी में बला की खूबसूरत दिखीं। वहीं कटरीना ने रेड आउटफिट में ग्लैमर का तड़का लगाया। लाल साड़ी ने कटरीना की खूबसूरती में चार चांद लगाए। कटरीना लाल साड़ी, फुल स्लीव ब्लाउज और माथे पर बिंदी लगाए हुए दिखाई दीं। ट्रेडिशनल ड्रेस में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

Related Posts