बलौदाबाजार जिले के सीमेंट कंपनी में मौत की जांच में लापरवाही पर एसएसपी ने मांगा स्पष्टीकरण

Share this

बलौदाबाजार : जिले के तीन थाना प्रभारियों से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा ने स्पष्टीकरण मांगा है। इसके लिए नोटिस जारी किया गया है। दरअसल सीमेंट प्लांट में मजदूरों की मौत के मामले में सही जांच पड़ताल नहीं करने और आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं करने पर एसएसपी ने बलौदा बाजार कोतवाली, सुहेला और हथबंद थाना प्रभारी से जवाब मांगा है। साथ ही कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। दरअसल पूरा मामला सीमेंट फैक्ट्री में मजदूरों के मौत का है। इसमें सिटी कोतवाली क्षेत्र के सोनाडीह सीमेंट प्लांट में 2018 में काम के दौरान श्रमिक पिपलिंग बोडले की मौत हो गई थी। इस मामले में केरल के अनिल कुमार पिल्लई की गिरफ्तारी होनी थी लेकिन पुलिस आरोपी की गिरफ्तार नहीं कर पाई। इसी सीमेंट प्लांट में 2020 में कौशल साहू की मौत हुई थी इसपर भी प्लांट के अधिकारियों की भूमिका पर जांच नहीं की गई। इसी तरह हथबंद थाना क्षेत्र के रिंगनी स्थित श्री सीमेंट प्लांट में 2022 में मजदूर की मौत पर पुलिस खात्मा रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसपर कुछ बिंदुओं पर फिर से जांच करने के आदेश जारी किया गया है। सुहेला थाना क्षेत्र के श्री सीमेंट में 2021 में कार्य करने के दौरान बृजेश नागवंशी की मौत हुई थी इस मामले की जांच में लापरवाही बरतने पर एसएसपी झा ने थाना प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा है। बता दें कि निर्माणधीन अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र में हुए मजदूर की मौत के बाद एसएसपी ने स्वतः संज्ञान में लेकर पूर्व में हुई घटनाओं की जांच में पुलिस अधिकारियों द्वारा बरती गई लापरवाही पर फिर से जांच करने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही कोतवाली, सुहेला और हथबंद थाना प्रभारी से जवाब मांगा गया है।