छत्तीसगढ़
एरिया डोमिनेशन के दौरान IED विस्फोट में जवान घायल, हालत स्थिर

बीजापुर | बीजापुर जिले के थाना भोपालपटनम क्षेत्र में सोमवार को सुरक्षा बलों की टीम एरिया डॉमिनेशन पर निकली हुई थी। इस दौरान माओवादियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED में ब्लास्ट हो गया।
ब्लास्ट की चपेट में आने से एक जवान घायल हो गया। घायल जवान को तत्काल Evacuate कर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया है।
सूत्रों के अनुसार, घायल जवान की स्थिति फिलहाल सामान्य और खतरे से बाहर बताई जा रही है।
सुरक्षा बलों ने आसपास के इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है।



