छत्तीसगढ़
सिंधी काउंसिल ने किया नगर कीर्तन का भव्य स्वागत

रायपुर। सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा आज गुरु पर्व के उपलक्ष्य में नगर कीर्तन निकाला गया. जिसका स्वागत सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई ने तेलघानी नाका चौक में किया.
जिसमें प्रसाद का वितरण किया गया साथ में पंच प्यारो को माला पहनाकर एवम गुरु से मथा टेक कर आशीर्वाद लिया इस अवसर पर सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ,सिंधी एकेडमी अध्यक्ष राम गिडलानी,सचिन मेघानी,युवा अध्यक्ष रवि ग्वालानी,जीतेंद्र मलघानी,राजेश पोपटानी,कमल लहेजा,संजय जैसिंघ,गौतम रेलवानी,महेश खिलनानी, मोनू आहूजा,आशीष वासवानी,चंदन जैसिंघ एवम अन्य उपस्थित थे.