Share this
Share Market Latest News: मंगलवार सुबह भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले. बीएसई सेंसेक्स 30 अंक की बढ़त के साथ 66100 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी 50 अंक की बढ़त के साथ 19845 के स्तर पर खुला. प्री-मार्केट सेशन में निफ्टी में 55 अंकों की बढ़त रही, जबकि सेंसेक्स में भी 24 अंकों की बढ़त देखी गई. बाजार में खरीदार ताकत दिखा रहे हैं और यही वजह है कि शुक्रवार को फ्लैट क्लोजिंग के बाद मंगलवार को निफ्टी और सेंसेक्स में गैप अप बरकरार रहा.
आज शुरुआती सत्र में दिग्गज शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त अडानी एंटरप्राइजेज, बीपीसीएल, अडानी पोर्ट्स, कोल इंडिया और पावर ग्रिड में रही. वहीं, शुरुआती सत्र में बैंकिंग और बीमा शेयरों में कमजोरी देखने को मिली.
पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार कमजोरी के साथ बंद हुआ. बीएसई सेंसेक्स 48 अंकों की गिरावट के साथ 65970 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी में करीब 11 अंकों की कमजोरी दर्ज की गई और 19790 के स्तर पर बंद हुआ.शुक्रवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 66092 से 65906 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह निफ्टी 19827 के ऊपरी स्तर को छूने के बाद दोपहर के कारोबार में 19772 के निचले स्तर तक चला गया.