
भाटापारा। धर्मनगरी भाटापारा में 10 दिसम्बर से 13 दिसम्बर 2025 तक आयोजित होने वाले शक्ति संवर्धन विराट 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ की तैयारियाँ जोर-शोर से जारी हैं। वेदमाता गायत्री, युगऋषि वेदमूर्ति पं. श्रीराम शर्मा आचार्य एवं वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा की प्रेरणा तथा अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में आयोजित इस भव्य महायज्ञ को लेकर क्षेत्र में उत्साह का वातावरण है।
इस महायज्ञ में विभिन्न संस्कार पूर्णत: निःशुल्क संपन्न कराए जाएंगे, जिनमें—
- पुसवन संस्कार
- नामकरण संस्कार
- अन्नप्राशन संस्कार
- मुंडन संस्कार
- विद्यारंभ संस्कार
- यज्ञोपवीत-दीक्षा संस्कार
- विवाह संस्कार
जैसी महत्वपूर्ण जीवन-संस्कार शामिल हैं।
आयोजकों ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे सहपरिवार एवं अपने इष्ट-मित्रों के साथ यज्ञीय कार्यक्रमों में सहभागी बनकर संस्कारों का लाभ उठाएँ। यह अवसर न केवल भौतिक उन्नति बल्कि आध्यात्मिक समृद्धि प्राप्त करने का भी सुअवसर है, जो जीवन को सफल एवं सार्थक बनाता है।
इस कार्यक्रम का आयोजन अखिल विश्व गायत्री परिवार, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा एवं समस्त नगरवासी, भाटापारा गायत्री शक्तिपीठ द्वारा किया जा रहा है।
धर्म, संस्कृति और अध्यात्म के इस विराट आयोजन का लाभ लेने हेतु अधिक से अधिक संख्या में जनसमुदाय को उपस्थित होने की अपील की गई है।



