छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ विधानसभा का सातवां सत्र 18 नवंबर को, “पच्चीस वर्षों की संसदीय यात्रा” पर होगी विशेष चर्चा

रायपुर; छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय ने जानकारी दी है कि राज्य की षष्ठम (छठवीं) विधानसभा का सातवां सत्र मंगलवार, 18 नवम्बर 2025 को एक दिवसीय अवधि के लिए आहूत किया गया है।
विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इस एक दिवसीय सत्र में छत्तीसगढ़ विधानसभा के “पच्चीस वर्षों की संसदीय यात्रा पर केन्द्रित विषयों पर चर्चा” की जाएगी।
बताया गया है कि यह सत्र छत्तीसगढ़ राज्य गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें राज्य की संसदीय परंपरा, लोकतांत्रिक विकास और विधायी कार्यों की उपलब्धियों पर विचार-विमर्श होगा।



