भाटापारा
पिता की हत्या करने वाला सौतेला पुत्र गिरफ्तार

बलरामपुर। जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सौतेले पुत्र ने अपने ही पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने शराब के नशे में पिता के साथ विवाद के बाद उन्हें पटककर हाथ-मुक्कों और पैरों से बुरी तरह पीटा। इतना ही नहीं, आरोपी ने गुस्से में पिता की छाती और गर्दन पर चढ़कर रौंद दिया, जिससे उनकी मौत हो गई।
मामला 2 अक्टूबर का है। बताया जा रहा है कि आरोपी के दो बच्चों की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी, जिसके बाद वह पिता से पूजा-पाठ नहीं कराने को लेकर विवाद करने लगा था। घटना के बाद मृतक की पत्नी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अंदरूनी चोटों की वजह से मौत की पुष्टि हुई है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। सामरीपाठ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।