बड़ी खबरदेशव्यापार

जून शुरू होते ही हुंडई ने दे डाला सबसे बड़ा डिस्काउंट, हर कार पर होगी इतनी बचत

05 जून 2024: जून का महीना शुरू हो गया है और एक बार कार फिर कंपनियां अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए डिस्काउंट का सहारा ले रही हैं। अगर आप इन दिनों हुंडई की कार या एसयूवी खरीदने का विचार कर रहे हैं तो यह महीना आपके लिए काफी साबित हो सकता है।

कंपनी की गाड़ी खरीदने पर आपको पूरे 70,000 रुपये तक का फायदा हो सकता है। आइये जानते हैं किस मॉडल पर आप बचा सकते हैं कितने पैसे…

Hyundai Alcazar

  • डिस्काउंट: 70,000 रुपये

हुंडई अपनी 7 सीटर Alcazar पर इस महीने पूरे 70,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। यह डिस्काउंट इसके पेट्रोल और डीजल मॉडल पर मिल रहा है। Alcazar में 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन मिलते हैं। अभी तक कंपनी के पास पुराना स्टॉक पड़ा हुआ है जिसे क्लियर करने के लिए डिस्काउंट दिया जा रहा है। जल्द ही नई Alcazar लॉन्च होने वाली है।

 

 

 

Hyundai Grand i10 Nios

  • डिस्काउंट: 53,000 रुपये

अगर आप इस महीने Grand i10 Nios खरीदते हैं तो आपको 53,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। यह डिस्काउंट कार के अलग-अलग वेरिएंट के हिसाब से कम या ज्यादा भी हो सकते । इस कार में 1.2L का पेट्रोल इंजन लगा है जो मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स के साथ है।

Hyundai Venue

  • डिस्काउंट35,000 रुपये

मई के इस महीने में हुंडई की कॉम्पैक्ट एसयूवी Venue पर आप पूरे 35,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इस डिस्काउंट में 25,000 का कैश डिस्काउंट और 10,000 का एक्सचेंज बोनस शामिल है। वेन्यू एक शानदार गाड़ी है जो कई अच्छे फीचर्स से लैस है। वैसे जल्द ही आपको वेन्यू का फेसलिफ्ट मॉडल देखने को मिल सकता है।

Hyundai Exter

  • डिस्काउंट10,000 रुपये

हुंडई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी एक्सटर (Exter) पर इस महीने पूरे 10,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट दे रही है। इस गाड़ी की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होती है। यह देश की 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में भी शामिल हो चुकी है। एक्सटर की कम कीमत और शानदार फीचर्स इसे वैल्यू फॉर मनी बनाते हैं।

Hyundai i20

  • डिस्काउंट45,000 रुपये

प्रीमियम हैचबैक कारों की लिस्ट में हुंडई i20 सबसे बेहतरीन कार के रूप में जानी जाती है। इस समय इस कार पर पूरे 45,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस डिस्काउंट में 35,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है।

इस कार की कीमत 7.04 लाख रुपये से शुरू होती है। कार में 1.2L का पेट्रोल इंजन लगा है। डिस्काउंट के अलावा इन कारों पर 7 साल की एक्सटेंडेड वारंटी और 3 साल अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी भी ऑफर की जा रही है।

Share this
RO.NO. 13129/116

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button