RO.NO. 01
मनोरंजन

सलमान खान का कतर में दबंग धमाका, फैंस की जबरदस्त चीयरिंग

Ro no 03

मुंबई: सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर अपनी स्टार पावर का जलवा बिखेरते हुए कतर पहुंचे, जहां उनके आगमन ने पूरे माहौल को रोमांचित कर दिया। ‘दबंग टूर’ के लिए पहुंचे सलमान को देखने के लिए जैसे ही फैंस की भीड़ उमड़ी, पूरा एरेना तालियों और नारों से गूंज उठा। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि फैंस उनके स्वागत के लिए पहले से ही तैयार खड़े थे।

भारतीय तिरंगा और फूलों से हुआ स्वागत
कतर एयरपोर्ट से निकलते ही सलमान खान का ऐसा गर्मजोशी भरा स्वागत हुआ, मानो स्टार का पूरा शहर इंतजार कर रहा हो। कई प्रशंसक हाथों में भारतीय तिरंगा लहराते नजर आए, जबकि कुछ ने उन्हें फूलों के गुलदस्ते भेंट किए। सलमान भी इस प्यार से अभिभूत दिखे। उनकी सुरक्षा में हमेशा की तरह बॉडीगार्ड शेरा पूरी मुस्तैदी के साथ मौजूद रहा।

प्रेस मीट में सलमान का म्यूजिकल अंदाज़ छाया
दबंग टूर की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान का एक अलग ही रूप देखने को मिला। सिंगर स्टेबिन बेन ने जब स्टेज पर ‘ओ जाने जाना’ की धुन छेड़ी, तो सलमान खुद को रोक नहीं पाए और पूरा गाना उनके साथ गुनगुनाते रहे। यह मजेदार पल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और प्रशंसक इसे खूब पसंद कर रहे हैं।

परफॉर्मेंस की तैयारी की फोटो साझा की
टूर से पहले सलमान ने अपनी तैयारी की एक तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर साझा की, जिसमें वह मंच पर अभ्यास करते और स्ट्रेचिंग करते नजर आए। इससे साफ है कि भाईजान अपने लाइव परफॉर्मेंस के लिए पूरी तरह समर्पित हैं।

काम के मोर्चे पर व्यस्त
फिल्मी करियर की बात करें तो सलमान जल्द ही ‘बैटल ऑफ गलवां’ में एक आर्मी ऑफिसर के अवतार में दिखाई देंगे। यह भूमिका उनके फैंस के लिए खास सरप्राइज साबित हो सकती है।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button