राजस्व मंत्री ने नगर पालिका बलौदाबाजार में 2 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

बलौदाबाजार | राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने रविवार को नगर पालिका बलौदाबाजार में 2 करोड़ 24 लाख 66 हजार रुपये की लागत से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। प्रमुख रूप से वार्ड क्रमांक 12 स्थित रामसागर तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य का भूमिपूजन किया गया, जिसकी लागत 1 करोड़ 97 लाख 96 हजार रुपये है।

मंत्री वर्मा ने कहा कि रामसागर तालाब बलौदाबाजार का ऐतिहासिक और प्रतिष्ठित तालाब है, इसके संरक्षण और सौंदर्यीकरण के लिए लगभग दो करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने कहा कि प्रशासन और नगर पालिका तालाब की सफाई और विकास कार्य कराएंगे, लेकिन उसकी स्वच्छता बनाए रखना नगरवासियों की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि तालाब में कचरा न डालें और शहर की स्वच्छता में सहयोग करें।

उन्होंने इस अवसर पर हिंदू श्मशान घाट में शेड निर्माण के लिए 10 लाख रुपये और दुर्गा मंदिर परिसर में शेड निर्माण के लिए 5 लाख रुपये की घोषणा भी की। नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन ने कहा कि रामसागर तालाब शहर का सबसे पुराना तालाब है, जिसकी स्थिति लंबे समय से दयनीय थी। अब इसके सौंदर्यीकरण का कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सब्जी बाजार सहित कई विकास कार्यों को स्वीकृति मिली है और नालंदा परिसर का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है।
इन कार्यों का हुआ भूमिपूजन —
वार्ड 12 में रामसागर तालाब सौंदर्यीकरण कार्य – ₹1,97,96,000
वार्ड 13 में शीतला मंदिर के पास कक्ष निर्माण (विधायक निधि) – ₹5,00,000
वार्ड 2 में अहाता किचन शेड एवं शौचालय निर्माण – ₹4,33,000
वार्ड 21 में नाली निर्माण (साहू छात्रावास से गोलू जायसवाल, मेन रोड तक) – ₹2,49,000
वार्ड 21 में सार्वजनिक सामुदायिक भवन के पास शेड निर्माण – ₹6,45,000
वार्ड 18 में दिगंबर साहू के घर से कन्या शाला तक बी.टी. रोड निर्माण – ₹8,43,000
कार्यक्रम में भारत स्काउट गाइड के राज्य उपाध्यक्ष विजय केशरवानी, नगर पालिका उपाध्यक्ष जितेंद्र महले, पार्षद गौतम सिंह चौहान सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं नगरवासी उपस्थित थे।



