छत्तीसगढ़
सेवानिवृत्त कर्मचारी के सिर पर पत्थर मारकर बेदर्दी से हत्या, भाई के साथ था जमीन विवाद का था मामला…

शिवरीनारायण पामगढ़ में जमीं विवाद के बाद भतीजों ने चाचा के सिर पर बड़ा सा पत्थर मार कर बेरहमी से हत्या कर दी| घटना के बाद दोनों भाई वहां से भागने की काेशिश में थे | इससे पहले वे पुलिस के गिरफ्त में आ गए | मामला शिवरीनारायण थाना क्षेत्र ग्राम तनौद की है |मिली जानकारी के अनुसार ग्राम तनौद निवासी एसईसीएल के सेवानिवृत्त कर्मचारी खोलबहरा साहू (68 साल) पिता सुखराम साहू अपनी जमीन का सीमांकन के लिए आवेदन तहसील न्यायालय में लगाया था। तहसील न्यायालय ने सीमांकन के लिए 2 फरवरी की तिथि निर्धारित की थी। गुरूवार की दोपहर लगभग डेढ़ बजे वह सीमांकन के लिए पटवारी कार्यालय पहुंचा,