छत्तीसगढ़
सिद्धबाबा रेलवे समपार फाटक पर मरम्मत कार्य, 12 से 15 नवम्बर तक सड़क यातायात रहेगा बंद

रायपुर | रायपुर रेल मंडल अंतर्गत सिद्धबाबा समपार फाटक क्रमांक 385 (कि.मी. 766/13-15) पर आवश्यक मरम्मत कार्य किया जाएगा। इस कारण से यह समपार फाटक 12 नवम्बर 2025 को सुबह 10:00 बजे से लेकर 15 नवम्बर 2025 को सुबह 10:00 बजे तक सड़क यातायात के लिए बंद रहेगा।
रेलवे प्रशासन के अनुसार, इस अवधि में फाटक से किसी भी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद फाटक को पुनः यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।

रेलवे ने बताया कि यह मरम्मत कार्य रेल यातायात और यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत आवश्यक है। आमजन से अनुरोध किया गया है कि वे वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें और रेलवे कार्य में सहयोग प्रदान करें।



