छत्तीसगढ़

NHM में 634 पदों के लिए निकली भर्ती, 53100 रुपये होगी सैलरी, जानिए पूरी जानकारी

Share this

Government Jobs 28 अक्टूबर 2022: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, पंजाब (NHM punjab) ने 634 मेडिकल ऑफिसर (MO) पद के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। एनएचएम पंजाब एमओ भर्ती 2022 (NHM Punjab MO Recruitment 2022) के तहत मेडिकल ऑफिसर के पदों के लिए चयन 09-10 नवंबर 2022 को इंटरव्यू में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 01 नवंबर 2022 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। एनएचएम पंजाब ने ऑर्थो (Ortho), ईएनटी (ENT), ऑप्थल्मोलॉजी एनेस्थीसिया, मेडिसिन, फोरेंसिक मेडिसिन, गायनेकोलॉजिस्ट और अन्य सहित अन्य डिसिप्लेन / स्पेशलिटी में कुल 634 मेडिकल ऑफिसर वैकेंसी को जारी किया है।

Educational Qualification

एम.बी.बी.एस. डिग्री (MBBS degree)
भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त अपेक्षित विशेषता में स्नातकोत्तर डिग्री।
पंजाब मेडिकल काउंसिल या भारत में किसी अन्य विधिवत गठित मेडिकल काउंसिल के साथ रजिस्टर।
मैट्रिक लेवल तक पंजाबी का ज्ञान।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे चिकित्सा अधिकारी विशेषज्ञ पदों के लिए शैक्षिक योग्यता की डिटेल के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें।
इन पदों पर सलेक्ट होने वाले अभ्यार्थी को 53100 रुपये महीना के साथ नॉन प्रक्टिस अलाउंस, महंगाई भत्ता (DA) मकान किराया भत्ता (HRA) पीजी भत्ता और अन्य भत्ता दिए जाएंगे।Vacancy Details NHM Punjab MO Recruitment 2022

विशेषता वार पोस्ट

मेडिसिन-103
सामान्य सर्जरी- 78
स्त्री रोग- 100
बाल रोग- 122
एनेस्थीसिया- 75
ऑर्थो-11
रेडियोलॉजी- 31
ईएनटी- 16
नेत्र विज्ञान- 16
त्वचा और वीडी- 24
मनश्चिकित्सा- 10
छाती और टीबी- 6
पैथोलॉजी- 12
माइक्रोबायोलॉजी- 5
सामुदायिक चिकित्सा-4
बीटीओ- 9
फोरेंसिक मेडिसिन-12