रायपुर पहुंचे, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के चीफ डॉ. मोहन भागवत, आज दो बड़े कार्यक्रमों में देंगे उद्बोधन

रायपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के चीफ डॉ. मोहन भागवत छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंच चुके हैं। वे आज शहर में आयोजित दो महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को संबोधित करेंगे। संघ प्रमुख का यह दौरा प्रदेश में मौजूदा सामाजिक और धार्मिक परिस्थितियों के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के चीफ डॉ. मोहन भागवत आज सुबह करीब 10:30 बजे रायपुर एम्स परिसर में आयोजित युवा सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे और युवाओं को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात वे दोपहर 3 बजे सेजबहार, रायपुर में आयोजित भव्य हिंदू सम्मेलन में उद्बोधन देंगे।
हिंदू सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर और धमतरी जिलों से करीब 25 हजार स्वयंसेवक एवं विभिन्न हिंदू संगठनों से जुड़े लोग शामिल होंगे। सम्मेलन को लेकर आयोजकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में हाल के दिनों में धर्मांतरण और आदिवासी व ईसाई समुदायों के बीच हिंसक घटनाओं के बाद संघ प्रमुख का यह दौरा बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। माना जा रहा है कि अपने उद्बोधन के दौरान वे सामाजिक समरसता, संगठनात्मक मजबूती और सांस्कृतिक मूल्यों पर विशेष रूप से विचार रख सकते हैं।
बताया गया है कि इन कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के चीफ डॉ. मोहन भागवत कल रात ही रायपुर पहुंच चुके हैं, जहां उनका संघ के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया।



