,

बीजेपी के बागी भागीरथी मांझी AAP में हुए शामिल

Share this

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा (BJP) के टिकट के एलान के बाद बिंद्रानवागढ़ का सियासी पारा हाई हो गया है. सुबह से ही प्रत्याशी गोवर्धन मांझी बाबा उदय नाथ को मानाने उनके काडसर स्थित आश्रम चले गए. कहा जा रहा है कि बाबा ने उन्हें मौन सहमति भी दे दी, जिस वक्त मांझी बाबा उदय नाथ को मना रहे थे उसी वक्त भाजपा के अनुसुचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष भागीरथी मांझी ने देवभोग के गांधी चौक में सार्वजनिक तौर पर आम आदमी पार्टी (AAP) का दामन थाम लिया.बता दें कि आप के जिला कार्यक्रम प्रभारी मनोज मिश्रा और ब्लॉक अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने उन्हें आप की टोपी पहना कर पार्टी प्रवेश कराया. मांझी के साथ उनके दर्जन भर समर्थक भी मौजूद थे.

भागीरथी मांझी ने पार्टी प्रवेश के बाद कहा कि क्षेत्र की जनता की मांग थी, मै जनता की भावनाओं के कारण आप में शामिल हुआ. अब पार्टी तय करेगी मुझे प्रत्याशी बनाना है या नहीं.जिला प्रभारी मनोज मिश्रा से हुई चर्चा के मुताबिक पार्टी ने भागीरथी को बिंद्रानवागढ़ से आप का प्रत्याशी बनाना तय कर लिया हैं। पार्टी के स्थानीय नेताओं ने इसकी पुष्टि तो नहीं की पर उन्होंने कहा कि अभी वे भागीरथी को लेकर रायपुर रवाना हो रहें है. जहां प्रदेश के नेताओं से मिलाने के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा.



उदय नाथ की मौन सहमति
गौरतलब है कि मंगलवार से बाबा उदय नाथ की भी आप भी शामिल होने की चर्चा थी. आज हुए मान-मनवाल के बाद बाबा का मन परिवर्तन होने की संभावना है. आज सुबह से ही गोवर्धन मांझी बाब के निवास जाकर उनसे लंबी चर्चा की है. गोवर्धन मांझी ने कहा कि नाराजगी परिवार के सद्स्य के बीच होती है, संगठन हमारा परिवार है और नाराज सभी साथियों को मना लिया जायेगा.

Related Posts