रंजीत दवानी की करिश्माई जीत लगातार दूसरी बार बने भाटापारा पोहा मिल संघ अध्यक्ष

भाटापारा। शहर के पोहा भवन में आज पोहा मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए हुआ चुनाव रोमांचक नतीजों के साथ समाप्त हुआ। मौजूदा अध्यक्ष रंजीत दवानी ने अपने प्रतिद्वंदी अमर छाबड़िया को करारी शिकस्त देकर लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की।
मतदान दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। कुल मतगणना में रंजीत दवानी को 137 वोट हासिल हुए, जबकि अमर छाबड़िया को मात्र 59 वोट पर संतोष करना पड़ा। जैसे ही परिणाम घोषित हुआ, दवानी समर्थकों ने आतिशबाजी और मिठाइयाँ बांटकर खुशी का इज़हार किया।
जीत के बाद रंजीत दवानी ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा –
“यह जीत संघ के हर सदस्य की जीत है। हम सब मिलकर पोहा उद्योग के हितों की रक्षा करेंगे और इसे नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएंगे।”
इस तरह रंजीत दवानी ने भरोसे और लोकप्रियता का परचम लहराते हुए एक बार फिर पोहा मिल संघ अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा जमाया।