ED ने अनवर ढेबर संग 13 पेज की चार्जशीट न्यायालय मे करी पेश

Share this

रायपुर:-ईडी ने आज न्यायलय में अनवर ढेबर संग 13 पेज का चार्जशीट पेश किया। जिसमें 2200 करोड़ के घोटाले का राज है। शराब व्यवसायी अनवर ढेबर को ईडी ने 4 दिन की रिमांड पर ले लिया है। ईडी, उस पर 2200 करोड़ के घोटाले का आरोप लगा पड़ताल के लिए रिमांड मांगा।