शपथ ग्रहण समारोह से पहले रायपुर पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

Share this

रायपुर। शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के मद्देनज़र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारियों सहित यातायात एवं अन्य पुलिस बलों द्वारा रायपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में स्थित लॉज, होटल, ढ़ाबा की सघन चेकिंग करने के साथ ही बस स्टैण्ड एवं जिले की सीमा पर बाहरी राज्यों से जिले के अंदर प्रवेश करने वाली चारपहिया/दोपहिया वाहनों, सामानों व संदिग्धों की चेकिंग की जा रहीं है।

इसके साथ ही विजिबल पुलिसिंग के तहत् पुलिस की अलग – अलग टीमों द्वारा थाना क्षेत्रो में पेट्रोलिंग कर भीड़-भाड़ वाले स्थान, सार्वजनिक स्थान/सूनसान स्थान में जमवाड़ा लगाकर नशा करने वालों, गुटबाजी/अड्डेबाजी करने वालों, संदिग्ध व्यक्तियों, असमाजिक तत्वों, संदिग्ध व्यक्तियों के वाहनों की डिक्की, धारदार/बटनदार चाकू रखकर घुमने वालों सहित आम स्थानों पर शराब पीने, शराब पीने हेतु स्थान उपलब्ध कराने, सार्वजनिक मैदान, पार्क, चौक-चौराहों एवं सार्वजनिक स्थान पर चार पहिया वाहन के अंदर बैठकर शराब पीने वालों की भी चेकिंग की जा रही है।

Related Posts