छत्तीसगढ़
शपथ ग्रहण समारोह से पहले रायपुर पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

रायपुर। शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के मद्देनज़र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारियों सहित यातायात एवं अन्य पुलिस बलों द्वारा रायपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में स्थित लॉज, होटल, ढ़ाबा की सघन चेकिंग करने के साथ ही बस स्टैण्ड एवं जिले की सीमा पर बाहरी राज्यों से जिले के अंदर प्रवेश करने वाली चारपहिया/दोपहिया वाहनों, सामानों व संदिग्धों की चेकिंग की जा रहीं है।

