Share this
रायपुर 30 अक्टूबर 2022: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में दाऊ वासुदेव चंद्राकर की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उल्लेखनीय है कि दाऊ वासुदेव चंद्राकर ने आजीवन किसानों और मजदूरों के हित मे काम किया। वे किसानों और मजदूरों को संगठित करने के साथ उनके उत्थान के लिए सक्रिय रहे। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान था। छत्तीसगढ़ की सभ्यता और संस्कृति को उन्होंने बढ़ावा देने का काम किया।