राजनीति
रायपुर : असम के मुख्यमंत्री श्री हिमंत बिस्वा सरमा ने की राज्यपाल श्री रमेन डेका से सौजन्य मुलाकात

BBN24/रायपुर, 12 अगस्त 2024: राज्यपाल रमेन डेका से आज गुवाहाटी में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सौजन्य भेंट की और उन्हें छत्तीसगढ़ के राज्यपाल नियुक्त होने पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री सरमा ने राज्यपाल श्री डेका को असम का पारंपरिक राजकीय गमछा भेंट कर सम्मानित किया। राज्यपाल श्री डेका ने भी मुख्यमंत्री सरमा को राजकीय गमछा और एक स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने सौहार्दपूर्ण माहौल में विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।

इस अवसर पर राज्यपाल की धर्मपत्नी श्रीमती रानी डेका काकोटी भी उपस्थित थीं, जिन्होंने इस विशेष भेंट के दौरान अपने पति के साथ मिलकर इस समारोह में हिस्सा लिया।