छत्तीसगढ़ रेल यात्रियों को मिली राहत , रायपुर रेलवे स्टेशन पे आवागमन शुरू May 11, 2023May 11, 2023 Tikendra sinha Share thisFacebookTwitterEmailLinkedInWhatsApp रायपुर: पिछले एक सप्ताह से रायपुर रेलवे स्टेशन में जारी कार्य पूरा कर लिया गया, इसके साथ ही स्टेशन पर ट्रेन सेवा भी बहाल कर दी गई हैं।अब जो ट्रेने रायपुर से बाहर उरकुरा स्टेशन पर खड़ी की जा रही थी वह वापिस रायपुर स्टेशन आएँगी।