छत्तीसगढ़
सुप्रसिद्ध लोक गायिका वीणा साहू का राजधानी हुआ सम्मान….

भाटापारा छत्तीसगढ़ी लोक गीतों की सुप्रसिद्ध गायिका के रूप में भाटापारा में निवासरत वीणा साहू को राजधानी रायपुर के एक न्यूज चैनल पर लोक. गीत एवं भजन कार्यक्रम लोकरंग में प्रस्तुत किया गया तथा चैनल. कार्यालय द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। विदित हो कि लोकगीत भजन गायिका वीणा साहू को. अंतरष्ट्रिीय पार्श्व गायक डॉ. ललित सिंह ठाकुर का सानिध्य मिलता रहा है
इस दौरान ललिता देवी, नाल वादक गीताराम सोनवानी, विजय कुमार सोनपैरी, श्यामलाल शर्मा, प्रकाश नामदेव, एवं चैनल की सुप्रसिद्ध उद्धोसिका मधुमिता पाल के खूबसूरत, कुशल संचालन ने कार्यक्रम में समां बांधा। उक्ताशय की जानकारी दुर्गा माला सांस्कृतिक लोककला मंच के अध्यक्ष गज हंसराज ठाकुर एवं अरूण छाबड़ा समाज सेवी ने संयुक्त रूप से दी।