RO.NO. 01
देश

दिल्ली में एनसीसी कैडेट्स से संवाद करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, करियप्पा परेड ग्राउंड में आयोजन

नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को दिल्ली के करियप्पा परेड ग्राउंड में आयोजित वार्षिक एनसीसी पीएम रैली में शामिल होकर देशभर से आए कैडेट्स को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री युवाओं की भूमिका, राष्ट्र प्रथम की भावना और चरित्र निर्माण जैसे विषयों पर अपने विचार साझा करेंगे।

एनसीसी पीएम रैली, एक माह तक चले एनसीसी गणतंत्र दिवस कैंप 2026 का समापन कार्यक्रम होगी। इस कैंप में देश के विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से कुल 2,406 एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया, जिनमें 898 बालिकाएं भी शामिल रहीं। इसके साथ ही रैली में 21 मित्र देशों से आए 207 विदेशी कैडेट्स और अधिकारी भी सहभागिता करेंगे, जिससे कार्यक्रम को अंतरराष्ट्रीय स्वरूप मिलेगा।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, इस वर्ष एनसीसी पीएम रैली की थीम “राष्ट्र प्रथम – कर्तव्यनिष्ठ युवा” रखी गई है। यह थीम युवाओं में कर्तव्यबोध, अनुशासन और राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना को सुदृढ़ करने पर केंद्रित है।

कार्यक्रम के दौरान एनसीसी कैडेट्स, राष्ट्रीय रंगशाला एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) से जुड़े युवाओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से राष्ट्र निर्माण, समाज सेवा और युवा शक्ति की भूमिका को प्रभावशाली ढंग से प्रदर्शित किया जाएगा।

इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली कैंटोनमेंट स्थित एनसीसी गणतंत्र दिवस कैंप का दौरा कर कैडेट्स को संबोधित किया था। उन्होंने एनसीसी को देश की “दूसरी रक्षा पंक्ति” बताते हुए कहा कि कैडेट्स अनुशासन, सेवा भावना और जागरूकता के माध्यम से समाज में अहम योगदान दे रहे हैं। उन्होंने युवाओं से विपरीत परिस्थितियों में सजग और सशक्त बने रहने का आह्वान किया।

रक्षा मंत्री ने कहा कि आज के बदलते वैश्विक हालात में युवाओं का शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से मजबूत होना बेहद जरूरी है, ताकि वे हर चुनौती का डटकर सामना कर सकें। उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि एनसीसी युवाओं में अनुशासन, देशभक्ति और लक्ष्य पर केंद्रित रहने की क्षमता विकसित करता है, जो उन्हें जीवन के हर क्षेत्र में सफल बनाती है।

एनसीसी पीएम रैली के माध्यम से देश के युवाओं को राष्ट्र सेवा, एकता और जिम्मेदारी का संदेश देने की अपेक्षा की जा रही है।

 

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button