पुलिस ने नक्सलियों के बड़े मंसूबे पर फेरा पानी, विस्फोटक सामाग्री बरामद

Share this

खैरागढ़। जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. टाटीधार के जंगल में पुलिस की टीम ने विस्फोटक सामाग्री के साथ नक्सल डंप बरामद कर नक्सलियों के मंसूबों को ध्वस्त किया है. यह कार्रवाई बकरकट्टा थाना क्षेत्र में की गई है.जानकारी के अनुसार, खैरागढ़ पुलिस ने बकरकट्टा थाना क्षेत्र अन्तर्गत टाटीधार जंगल में नक्सली डंप बरामद कर सप्ताह में दूसरी बड़ी सफलता हासिल की है.

डंप से बारूद, मेडिकल समान और अन्य सामाग्री की बरामदगी की गई है. यह कार्रवाई बीएसएफ और आईटीबीपी की टीम द्वारा की गई है.नक्सलियों द्वारा पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से डम्प कर रखे गए बारूद को बरामद कर पुलिस ने नक्सलियों के मनसूबो को ध्वस्त किया. एसपी खैरागढ़ अंकिता शर्मा ने इस कार्रवाई के लिए सभी टीम को बधाई दी है और कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव का प्रयास करेंगे.

Related Posts