भाटापारा में पुलिस व्यवस्था ध्वस्त! असामाजिक तत्वों के आतंक से आमजन सहमे — युवक से मारपीट व लूट, पुलिस ने शिकायत लेकर भी नहीं दी पावती

भाटापारा। शहर में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमराती नज़र आ रही है। असामाजिक तत्वों के बढ़ते हौसले ने आम नागरिकों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। ताज़ा मामला 5 नवम्बर की रात लगभग दो बजे का है, जब एक युवक अपने पारिवारिक कार्यक्रम से लौट रहा था। शहर रेलवे अंडरब्रिज के पास कुछ असामाजिक तत्वों ने उसे रोककर मारपीट की और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया।

घटना शहर थाना क्षेत्र से कुछ ही दूरी पर हुई, लेकिन पुलिस का कोई गश्त या नियंत्रण नहीं दिखा। मारपीट और लूट की पूरी वारदात पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

पीड़ित युवक ने बताया कि वह 6 नवम्बर को शहर थाना पहुंचा और पूरी घटना की शिकायत दर्ज कराई। हालांकि, पुलिस ने उसका आवेदन तो लिया, लेकिन शिकायत की पावती देने से इनकार कर दिया। युवक ने मीडिया के समक्ष अपनी आपबीती सुनाई और न्याय की गुहार लगाई है।
स्थानीय नागरिकों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है। लोगों का कहना है कि शहर में असामाजिक तत्व बेखौफ घूम रहे हैं, जबकि पुलिस व्यवस्था नाम मात्र की रह गई है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए और पुलिस की कार्यप्रणाली में सुधार किया जाए।



