Share this
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (23 फरवरी) को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 119वें एपिसोड को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सेहत, पर्यावरण, तकनीक और महिला सशक्तिकरण से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।
महिला दिवस पर नई पहल
पीएम मोदी ने ऐलान किया कि 8 मार्च को महिला दिवस पर उनके सोशल मीडिया अकाउंट प्रेरणादायी महिलाओं को समर्पित रहेंगे। इन महिलाओं को अपने कार्यों और अनुभवों को साझा करने का अवसर मिलेगा।
युवाओं को फिटनेस टिप्स
पीएम मोदी ने युवाओं को सेहतमंद रहने और मोटापे से बचने के लिए तेल कम खाने की सलाह दी। उन्होंने फिटनेस को दिनचर्या में शामिल करने पर जोर दिया।
अंतरिक्ष और AI में भारत की बढ़ती ताकत
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत स्पेस साइंस और AI तकनीक के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहा है। उन्होंने इसरो के 100वें रॉकेट लॉन्च का जिक्र किया और बताया कि भारत की अंतरिक्ष उड़ान में उपलब्धियों की सूची लंबी होती जा रही है।
राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड का योगदान
उत्तराखंड में आयोजित राष्ट्रीय खेलों को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि इसमें 11,000 से अधिक एथलीटों ने भाग लिया। यह आयोजन देवभूमि को नए स्वरूप में प्रस्तुत करता है और खेलों की संस्कृति को बढ़ावा देता है।
एग्जाम वॉरियर्स के लिए संदेश
पीएम मोदी ने परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों का हौसला बढ़ाया और ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम की सफलता पर खुशी जताई। उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि वे नमो ऐप पर जाकर परीक्षा से जुड़े सुझाव जरूर देखें।
छत्तीसगढ़ में CM विष्णु देव साय ने सुना कार्यक्रम
पीएम मोदी के ‘मन की बात’ का देशभर में लाइव प्रसारण हुआ। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कार्यक्रम सुना। दिल्ली में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और अन्य नेताओं ने भी इसे सुना।