पीएम मोदी आज 72वें राष्ट्रीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का करेंगे उद्घाटन

वाराणसी। देश के खेल जगत के लिए आज एक अहम दिन है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 72वें राष्ट्रीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ करेंगे। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह वाराणसी स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित किया गया है।
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, यह राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता 4 जनवरी से 11 जनवरी तक चलेगी। टूर्नामेंट में देश के विभिन्न राज्यों और प्रमुख संस्थानों की 58 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें एक हजार से अधिक खिलाड़ी अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे।
देशभर की प्रतिभाओं का होगा संगम
इस आयोजन के जरिए भारतीय वॉलीबॉल की उभरती और अनुभवी प्रतिभाओं को एक साझा मंच मिलेगा। प्रतियोगिता के दौरान रोमांचक मुकाबलों के साथ-साथ खेल भावना, अनुशासन और टीम वर्क के बेहतरीन उदाहरण देखने को मिलेंगे।
खेलों के नक्शे पर मजबूत हो रहा वाराणसी
वाराणसी में राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन शहर में आधुनिक खेल सुविधाओं के विस्तार और खेल संस्कृति को प्रोत्साहन देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। यह आयोजन न सिर्फ स्थानीय खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बनेगा, बल्कि वाराणसी को राष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजनों के प्रमुख केंद्र के रूप में भी स्थापित करेगा।
खेल और संस्कृति का संगम
खेल प्रतियोगिता के साथ-साथ यह आयोजन वाराणसी की सांस्कृतिक पहचान को भी नई मजबूती देगा। बड़े राष्ट्रीय आयोजनों की सफल मेजबानी से शहर की खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में भागीदारी और पहचान दोनों बढ़ रही हैं।



