चार महीने में छठवीं बार छत्‍तीसगढ़ आएंगे पीएम मोदी, राजधानी के चारों विधानसभाओं में करेंगे रोड शो

Share this

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पहले चरण की 20 सीटों पर मतदान हो गया है। बाकी बचे हुए सीटों पर 17 नवंबर को वोटिंग होगी। वहीं, 3 दिसंबर को मतगणना होगी। दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार में दिग्गज नेताओं का छत्तीसगढ़ में आना-जाना लगा हुआ है। इसी बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 नवंबर को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे।पीएम मोदी इस दिन मुंगेली और महासमुंद में सभा करेंगे।वहीं, उसी दिन रायपुर के चारों विधानसभाओं में भी पीएम मोदी का रोड शो होगा। बता दें कि पहसे चरण के 20 सीटों पर हुए मतदान में कुल 76.26% वोटिंग दर्ज की गई, जिसमें सबसे ज्यादा बस्तर विधानसभा में 84.65% वोटिंग और सबसे कम बीजापुर विधानसभा में 46% वोटिंग हुई।