देशबड़ी खबर

पीएम मोदी ने जारी की सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त, किसानों के खाते में आए 2000 रुपये

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 15th Installment Released: जिन किसान भाइयों की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त का इंतजार था, अब वह खत्म हो गया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने किसानों के खाते में योजना की धनराशि ट्रांसफर कर दी है. इस बार योजना के तहत 8 करोड़ से अधिक किसानों को लाभ दिया गया है. योजना के तहत करीब 18 करोड़ रुपये की धनराशि हस्तांतरित की गई है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने झारखंड के खूंटी में आयोजित एक कार्यक्रम से बटन दबाकर ये किस्त ट्रांसफर की है. इस योजना का उद्देश्य किसानों की आर्थिक मदद करना है. किसानों को उनकी कृषि और अन्य आकस्मिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सरकार की तरफ से सहायता की जाती है.

https://twitter.com/pmkisanofficial/status/1724690510013677713?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1724690510013677713%7Ctwgr%5Ec62331db362e5ced973c5c6b9229f668c50b8748%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fagriculture%2Fpm-kisan-samman-nidhi-yojana-15th-installment-released-by-prime-minister-narendra-modi-2537510

यहां मिलेगी सहायता
अगर किसी भी किसान भाई को योजना से जुड़ी ज्यादा जानकारी चाहिए तो वह pmkisan-ict@gov.in पर ईमेल भेज सकते हैं. इसके अलावा वह हेल्पलाइन नंबर 155261 या 1800115526 या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं.

क्या है योजना?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सरकार की ओर से चलाई जा रही एक योजना है जो देश के सभी किसान परिवारों को आर्थिक मदद प्रदान करती है. इस योजना के तहत हर लाभार्थी किसान परिवार को प्रति वर्ष 6 हजार रुपये तीन समान किस्तों में प्रदान किए जाते हैं.योजना के उद्देश्य की बात करें तो इसके जरिए किसानों की आय बढ़ाना, किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार करना, किसानों के जीवन स्तर में सुधार करना और कृषि क्षेत्र में विकास को बढ़ावा देना है. योजना के माध्यम से प्रत्येक किसान परिवार को प्रति वर्ष 6,000 रुपये तीन समान किस्तों में मिलते हैं. प्रथम किस्त अप्रैल माह में, दूसरी किस्त जुलाई माह में और  तीसरी किस्त नवंबर माह में जारी की जाती है.

Share this
RO.NO. 13129/116

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button