Share this
रायपुर : PM Modi In CG : छत्तीसगढ़ में चुनावी बिगुल बजने के बाद केंद्र के दिग्गज नेताओं का प्रदेश दौरा लगातार जारी है। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान हो चुका है और 17 नवंबर को दूसरे चरण के लिए मतदान होना है। दूसरे चरण के मतदान से पहले पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत तमाम बड़े केंद्रीय मंत्रियों का छत्तीसगढ़ दौरा जारी है। इसी कड़ी में पीएम मोदी एक बार फिर छत्तीसगढ़ दौरे पर आने वाले है।
छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे पीएम मोदी
PM Modi In CG : मिली जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी 13 नवंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी मुंगेली और महासमुंद का दौरा करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी आम सभा को संबोधित करेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी सुबह 10:15 को रायपुर पहुंचेंगे। बता दें कि, 13 नवंबर को पीएम मोदी राजधानी रायपुर के चारों विधानसभाओ रोड शो भी कर सकते हैं।