ज्योतिषि

आज से शुरू होगा पितृपक्ष, पूर्णिमा का श्राद्ध कर पाएं पितरों का आशीर्वाद

29 September Panchang : आज पितृ पक्ष का पहला दिन है, यदि किसी पितर का देहांत पूर्णिमा के दिन हुआ हो, उनका श्राद्ध पूर्णिमा तिथि को किया जाता है. आज भाद्रपद महीने की पूर्णिमा तिथि है.आज से पितृपक्ष का प्रारंभ हो रहा है. आज पूर्णिमा श्राद्ध करके पितृों का आशीर्वाद पाएं.

shradh 2023 . purnima september 2023 panchang . 29 September 2023 . Pitru paksha .आज का पंचांग : आज से पितृ पक्ष की शुरुआत हो गई है, आज पितृ पक्ष 2023 का पहला दिन है. यदि किसी पितर का देहांत पूर्णिमा के दिन हुआ हो, उनका श्राद्ध पूर्णिमा तिथि को किया जाता है. आज 29 सितंबर, 2023 शुक्रवार, के दिन भाद्रपद महीने की पूर्णिमा तिथि है. इस तिथि के दिन माता लक्ष्मी, सरस्वती और मां पार्वती की पूजा की जाती है. सभी तरह की शुभ कामनाओं की अभिव्यक्ति के लिए यह दिन अच्छा है. यह शुभ समारोह करने और आध्यात्मिक उन्नति के लिए यह दिन शुभ माना जाता है. आज से पितृपक्ष का प्रारंभ हो रहा है. आज पूर्णिमा श्राद्ध करके पितृों का आशीर्वाद पाएं .  

29 September 2023 panchang . panchang . Pitru pakshaआज का नक्षत्र : आज के दिन चंद्रमा मीन राशि और उत्तराभाद्रपदा नक्षत्र में रहेगा. यह नक्षत्र मीन राशि 3:20 डिग्री से लेकर 16:40 तक फैला हुआ है. इसके देवता अहिर्बुध्न्य हैं, जो एक नाग देवता है. इस नक्षत्र का स्वामी ग्रह शनि है. कुएं खोदने, नींव या शहर बनाने, प्रायश्चित अनुष्ठान करने, पेड़ लगाने, राज्याभिषेक, भूमि खरीदने, मेधावी कर्म, बीज बोने, देवताओं की स्थापना, मंदिर के निर्माण, विवाह, या किसी अन्य गतिविधि के लिए अनुकूल है.29 सितंबर का पंचांग :विक्रम संवत : 2080मास : भाद्रपदपक्ष : पूर्णिमादिन : शुक्रवारतिथि : पूर्णिमायोग : व्रुद्धीनक्षत्र : उत्तराभाद्रपदाकरण : बवचंद्र राशि : मीनसूर्य राशि : कन्यासूर्योदय : 06:30 एएमसूर्यास्त : 06:29 पीएमचंद्रोदय : 06:16 पीएमचंद्रास्त : चंद्रास्त नहींराहुकाल : 10:59 से 12:29 पीएमयमगंड : 15:29 से 16:59 पीएमआज के दिन का वर्जित समय : आज के दिन 10:59 से 12:29 पीएम तक राहुकाल रहेगा. ऐसे में कोई शुभ कार्य करना हो, तो इस अवधि से परहेज करना ही अच्छा रहेगा. इसी तरह यमगंड, गुलिक, दुमुहूर्त और वर्ज्यम से भी परहेज करना चाहिए .

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button