Share this
उत्तर प्रदेश 25 नवम्बर 2022: उत्तर प्रदेश में बढ़ आवारा कुत्तों से निजात को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। जिसको लेकर हाईकोर्ट ने सरकार से जवाब तलब किया है। मामले में याचिका पर 19 जनवरी 2023 को सुनवाई होगी।
दरअसल, आवारा कुत्तों से निजात दिलाने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। याचिका में कोर्ट से जरुरी निर्देश देने की मांग की है। याचिका पर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए राज्य सरकार से जवाब मांगा है। साथ ही कोर्ट ने एनिमल वेलफेयर से भी जवाब तलब किया है। याचिका पर अगली सुनवाई 19 जनवरी 2023 को होगी।
गौरतलब है कि प्रदेश में आवारा कुत्तों से लेकर पालतू कुत्तों का लोगों पर हमला बढ़ता जा रहा है। जिससे लोगों में अंदर खौफ बैठ गया है। प्रदेशभर में आए दिन कहीं न कहीं घटना का शिकार हो रहा है। जिसको लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर कर आवारा कुत्तों से निजात दिलाने की मांग की गई है।