बड़ी खबर

पंडित जवाहरलाल नेहरु स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर

चिकित्सा महाविद्यालय में मेडिसिन अपडेट 2022 का आयोजन

 *रायपुर. 4 दिसम्बर 2022.* पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के मेडिसिन विभाग का द्वितीय राज्य स्तरीय वार्षिक सम्मेलन *मेडिसिन अपडेट 2022* का आयोजन रविवार को स्व.अटल बिहारी वाजपेयी नवीन सभागार में सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. जी.बी.  गुप्ता, पूर्व कुलपति आयुष विश्वविद्यालय थे। सम्मेलन में डीएमई डॉ. विष्णु दत्त, डीन पंडित जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज डॉ. तृप्ति नागरिया, मेडिकल सुपरिटेंडेंट अम्बेडकर अस्पताल डॉ. एस. बी. एस. नेताम, एचओडी मेडिसिन बालाजी अस्पताल डॉ. शशांक गुप्ता सहित छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों से आए चिकित्सक शामिल हुए। इस सम्मेलन की आयोजक अध्यक्ष विभागाध्यक्ष मेडिसिन विभाग डॉ. डी. पी. लकड़ा तथा आयोजक सचिव डॉ. आर. एल. खरे रहे। 


 सम्मेलन में छत्तीसगढ़ से डॉ. प्रवीण कलवित, डॉ. स्मित श्रीवास्तव, डॉ. लखन सिंह, डॉ. सी.डी. साहू, डॉ. अर्पित अग्रवाल और डॉ. वी. के. राठौर और हैदराबाद से डॉ. डब्ल्यू. बी. अजीनाथ और डॉ. पी. बी. मेनन ने चिकित्सा के विभिन्न क्षेत्रों पर व्याख्यान दिया। शाम के सत्र में पीजी छात्रों के लिए मौखिक और पोस्टर when to take sustanon 250 प्रस्तुति प्रतियोगिता और मेडिकल क्विज का आयोजन किया गया।

–00—

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button