छत्तीसगढ़
दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से ससुर-दामाद की मौत, चालक फरार

वाड्रफनगर। वाड्रफनगर पुलिस चौकी क्षेत्र के मोरन चौक में शुक्रवार को हुए भीषण सड़क हादसे में ससुर और दामाद की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, दोनों बाइक से किसी काम से जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार ट्रक व चालक की तलाश जारी है।