RO.NO. 01
अन्य खबरें

नेवी में करियर बनाने का मौका, 260 पद खाली, मिलेगी ₹1.25 लाख सैलरी

Indian Navy Jobs : देश की सेवा करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए भारतीय नौसेना ने शानदार अवसर प्रदान किया है। इंडियन नेवी ने शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) के तहत 260 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 जनवरी 2026 से शुरू हो चुकी है, जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 फरवरी 2026 निर्धारित की गई है।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को सब लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्त किया जाएगा।

इन शाखाओं में होगी भर्ती

इस भर्ती अभियान के अंतर्गत नौसेना की कई महत्वपूर्ण शाखाओं में नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें एग्जीक्यूटिव, इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, एजुकेशन, लॉजिस्टिक्स, लॉ, पायलट और सबमरीन टेक्निकल ब्रांच शामिल हैं।

शैक्षणिक योग्यता

भारतीय नौसेना की इस भर्ती में अलग-अलग शैक्षणिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों को मौका दिया गया है।

  • BE/B.Tech पास उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 60% अंक अनिवार्य हैं।
  • लॉजिस्टिक्स ब्रांच के लिए MBA, B.Com, B.Sc, MCA या M.Sc की डिग्री मान्य होगी।
  • एजुकेशन ब्रांच में आवेदन करने के लिए MA, MSc, ME या M.Tech होना जरूरी है।
  • कुछ पदों के लिए 10वीं और 12वीं में न्यूनतम अंकों की शर्त भी लागू की गई है।

आयु सीमा

हर ब्रांच के अनुसार आयु सीमा अलग तय की गई है। सामान्य रूप से उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी 2002 से 1 जनवरी 2008 के बीच होना चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने की सलाह दी जाती है।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग, उसके बाद SSB इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट के जरिए किया जाएगा। फाइनल मेरिट लिस्ट SSB में प्राप्त अंकों और मेडिकल फिटनेस के आधार पर तैयार होगी।

सैलरी और भत्ते

चयनित उम्मीदवारों को हर महीने करीब ₹1,25,000 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा पायलट और सबमरीन ब्रांच में नियुक्त अभ्यर्थियों को अतिरिक्त भत्तों का लाभ भी मिलेगा।

आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले www.joinindiannavy.gov.in पर जाएं
  • नया रजिस्ट्रेशन करें और सही ईमेल आईडी व मोबाइल नंबर दर्ज करें
  • लॉगइन करके संबंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें
  • आवेदन फॉर्म में व्यक्तिगत व शैक्षणिक विवरण भरें
  • फोटो, हस्ताक्षर और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
  • फॉर्म सब्मिट कर उसका प्रिंट आउट सुरक्षित रख लें
Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button