क्या आपके नाखूनों में सफेदपन है? जानिए ये क्यों होता है

Share this

क्या आपने कभी अपने नाखूनों को सही से देखा है, ज्यादातर लोगों के नाखून सामन्य होते है लेकिन कई बार लोगों के नाखूनों में सफेदपन या व्हाइट पैचेज आ जाते है, और ये बेहद ही सामान्य है, जिसे अक्सर लोग नजरअंदाज कर देते है.लेकिन ये व्हाइट पैचेज और सफेद पन किसी बीमारी के भी लक्षण हो सकते है, आइए जानते है उस बीमारी के बारे मेंनाखूनों में सफेद धब्बे होने का एक सामान्य कारण है जिसे ल्यूकोनीशिया कहते हैये आपके नाखूनों में किसी चोट की वजह से भी हो सकते हैं लेकिन कईं बार ये फंगस, खनिज और कई पोषक तत्वों की कमी और किसी एलर्जी की वजह से भी हो सकते हैं.लेकिन ये जानना जरूरी है कि इस बीमारी के होने की वजह क्या हैं और कब डॉक्टर को दिखाने की जरूरत है

क्या होती है ल्यूकोनीशिया
ल्यूकोनीशियाएक ऐसी स्थिति है जहां हाथ और पैरों के नाखूनों पर सफेद रेखाएं या धब्बे दिखाई देने शुरू हो जाते हैइसे चार प्रकारों में बांटा गया हैल्यूकोनीशियायह प्रकार नाखून के मैट्रिक्स में उत्पन्न होता है.टोटलल्यूकोनीशिया: यह नाखून प्लेट का पूरी तरह सफेद हो जाना है. यह आमतौर पर सभी 20 नाखूनों को प्रभावित करता है

एलर्जी
कईं बार नेल पॉलिश, ग्लॉस, हार्डनर या नेल पॉलिश रिमूवर से एलर्जी के कारण आपके नाखूनों पर सफेद धब्बे हो सकते हैं.

फंगस
कई बार किसी प्रकार के फंगस की वजह से भी नाखूनों में ये सफेदपन आ जाता है. ये किसी प्रकार के संक्रमण का पहला संकेत है.

जेनेटिक कारण

कई बार ये बीमारी आपको अपने माता-पिता से विरासत में मिलती है. लेकिन ऐसा कम ही देखा जाता है. यह एक जीन उत्परिवर्तन के कारण होता है जो एक या दोनों माता-पिता द्वारा एक बच्चे में ट्रांसफर हो सकता है.

नाखूनों में किसी तरह की चोट लगना
नाखूनें का दरवाजे के बीच आ जाना, या उंगलियों पर किसी भारी चीज का लग जाना भी इसकी वजहों में शामिल है.डॉक्टर से सलाह लेंअगर आपको नाखूनों में सफेदपन की समस्या बनी हुई है तो आपको डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए. डॉक्टर शरीर कि किसी कमी के बारे में जानकार उस हिसाब से ट्रीटमेंट करेंगे

Related Posts