बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा 33वां सड़क सुरक्षा सप्ताह का आज चौंथा दिनवाहन चालकों के लिए लगाया गया, स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर

Share this

बलौदाबाजार- बलौदाबाजार-भाटापारा यातायात पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देशन में तथा सचिंद्र चौबे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलोदाबाजार के मार्गदर्शन में *दिनांक 11.01.2023 से 17.01.2023 तक सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन* किया गया है। सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का आज चौंथा दिन है, जिसके तहत *आज दिनांक 14.01.2022 को* श्री अमृत कुजूर उप पुलिस अधीक्षक यातायात एवं निरीक्षक नरेश चौहान थाना प्रभारी यातायात के नेतृत्व में *बलौदाबाजार शहर अंबेडकर चौक, गार्डन चौक में लोगों को जागरूक करने के लिए यातायात नियमों के संबंध में पम्पलेट वितरण* किया गया।

यातायात पुलिस द्वारा *जन जागरूकता रथ एवं नुक्कड़ नाटक पार्टी के माध्यम से लिमतरा, दामाखेड़ा एवं सिमगा में आमजनों को यातायात नियमों एवं सुरक्षित परिवहन संबंधित बिंदुओं के संबंध में जानकारी देते हुए जागरूक* किया गया। सिमगा नगर में *रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन पर स्कूली बच्चों एवं उपस्थित शिक्षकों को यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दिया* गया। इसके साथ ही *भाटापारा शहर में यातायात पुलिस बल द्वारा वाहन चालकों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन* किया गया, जिसमें अनुभवी चिकित्सकों द्वारा वाहन चालकों का नेत्र जांच, बीपी, शुगर एवं अनावश्यक स्वास्थ्य संबंधी जांच करवाया गया।