Share this
CGPEB Recruitment 2023: क्या आप भी एग्रीकल्चर में ग्रेजुएट हैं और एग्रीकल्चर फील्ड में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बड़े काम की है। दरअसल, छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड रायपुर की ओर से रूरल एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि आज यानी 26 अक्टूबर है। ऐसे में, जो भी उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे बिना देरी के समय से आवेदन कर दें।
रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर लॉगइन करना होगा।छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड रायपुर की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, कुल 305 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यताइस वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों से शैक्षणिक योग्यता के तौर पर किसी मान्यता प्राप्त कृषि विश्वविद्यालय से कृषि/ कृषि अभियांत्रिकी/ उद्यानिकी/ जैव प्रौद्योगिकी में स्नातक की डिग्री मांगी गई है।
इसलिए इन कैंडिडेट्स के पास शानदार मौका है।रूरल एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ऑफिसर भर्ती के लिए आज आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद फिर करेक्शन विंडो ओपन की जाएगी। यह सुधार विंडो, 27 अक्टूबर, 2023 से 29 अक्टूबर, 2023 तक एक्टिव रहेगी। इस दौरान अगर कैंडिडेट्स को लगता है कि उनके एप्लीकेशन फॉर्म में कोई गड़बड़ी है तो फिर वे इसमे सुधार कर सकते हैं। अभ्यर्थी के पास यह अंतिम मौका होगा, जिसके बाद उन्हें एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन का मौका नहीं दिया जाएगा।