Share this
रायपुर 15 नवम्बर 2022: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के ढाई सौ से ज्यादा कार्यकर्ता भारत जोड़ो यात्रा में हिस्सा लेने 25 नवंबर की शाम इंदौर जाएंगे। पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम छत्तीसगढ़ की माटी लेकर जाएंगे। सभी नेता तीन दिनों तक भारत जोड़ो पदयात्रा में शामिल होंगे।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के मध्यप्रदेश के कार्यक्रम में बदलाव हुआ है। अब वे 23 नवंबर से बुरहानपुर से यात्रा शुरू करेंगे। इसमें हिस्सा लेने के लिया पीसीसी अध्यक्ष मरकाम के नेतृत्व में सभी प्रदेश पदाधिकारी और जिलाध्यक्ष जाएंगे। छत्तीसगढ़ के नेता व कार्यकर्ता 26, 27 और 28 नवंबर को भारत जोड़ो यात्रा में हिस्सा लेंगे। इसके बाद लौट आएंगे। इस बीच छत्तीसगढ़ में भानुप्रतापपुर उपचुनाव भी है।
एमपी में 399 किलोमीटर का सफर
मध्यप्रदेश में राहुल गांधी 399 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे। वे मध्यप्रदेश के 6 जिलों में वह घूमेंगे, जिसके बाद 5 दिसंबर को राहुल गांधी की यात्रा राजस्थान में प्रवेश करेगी। इसी तारीख को छत्तीसगढ़ सहित यूपी, बिहार और राजस्थान में उपचुनाव के लिए मतदान है।
राहुल गांधी इंदौर के बड़ा गणेश, राजवाड़ा जाएंगे। इसके अलावा इंदौर के खालसा कॉलेज में उनका नाइट स्टे होगा। एक दिसंबर को राहुल उज्जैन में रहेंगे। वहां एक सभा को संबोधित करेंगे। राहुल 29 नवंबर को ब्रेक पर रहेंगे।