छत्तीसगढ़
छठ पर्व पर कृषि मंत्री रामविचार नेताम पहुंचे कनहर नदी घाट, श्रद्धालुओं को खुद भुना चना खिलाया

बलरामपुर | छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम सोमवार को रामानुजगंज के कनहर नदी छठ घाट पहुंचे, जहां उन्होंने छठ महापर्व में शामिल होकर श्रद्धालुओं के बीच आस्था प्रकट की।
मंत्री नेताम ने इस अवसर पर घाट पर मौजूद लोगों से आत्मीय मुलाकात की और चना ठेला पर खुद चना भूनकर श्रद्धालुओं को खिलाया। उनके इस सरल और मिलनसार व्यवहार से लोगों में खासा उत्साह देखा गया।

छठ घाट पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी मौजूद रहे। सभी ने एक साथ सूर्य उपासना के इस पर्व को मनाया।
रामविचार नेताम ने कहा कि छठ पूजा लोक आस्था और समानता का प्रतीक पर्व है, जो समाज में एकता और संस्कारों की भावना को मजबूत करता है।
कनहर नदी का घाट इस दौरान श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहा, जहां मंत्रोच्चार और सूर्यदेव को अर्घ्य देने के साथ माहौल भक्ति और उत्सव से सराबोर नजर आया।



