राज्यसभा में नमाज के लिए अब नहीं मिलेगा 30 मिनट का ब्रेक, उपराष्ट्रपति ने इस वजह से लिया फैसला

Share this

राज्‍यसभा ने नमाज को लेकर बड़ा फैसला लिया है। राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने संसद सत्र के दौरान हर शुक्रवार को नजाम लिए मिलने वाले आधे घंटे के ब्रेक को खत्म कर दिया गया है। सभापति जगदीप धनखड़ ने इससे जुड़े नियमों में बदलाव का भी निर्देश दिया है।बता दें कि राज्यसभा में अभी तक हर शुक्रवार को लंच ब्रेक 1:00 से 2:30 बजे तक होता था। वहीं, लोकसभा में लंच ब्रेक 1:00 से 2:00 बजे तक होता है। राज्यसभा में यह अतिरिक्त आधा घंटा नमाज के लिए दिया जाता था। इसी को अब सभापति जगदीप धनखड़ ने नियमों में बदलाव करके खत्म किया है। सभापति जगदीप धनखड़  के अनुसार, यह बदलाव उन्‍होंने एक साल पहले ही कर दिया था। दूसरी ओर कई सदस्‍यों ने कहा है कि उन्‍हें इसके बारे में नहीं पता था।

Related Posts