गुंडरदेही नगर पंचायत में अब बीजेपी का कब्जा

Share this

बालोद। जिले के गुंडरदेही नगर पंचायत में भाजपा समर्थित अध्यक्ष के खिलाफ भाजपा पार्षद व कांग्रेस पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया था. अविश्वास प्रस्ताव पर सोमवार की दोपहर वोटिंग की गई. इसमें भाजपा ने 10 वोट और कांग्रेस ने 5 वोट हासिल किए. यहां वर्तमान में भाजपा के 9 और कांग्रेस के 6 पार्षद हैं. भाजपा को क्राॅस वोटिंग का फायदा मिला. बता दें कि नगर पंचायत में भाजपा और कांग्रेस समर्थित पार्षदों ने अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए थे, 10 वोट पाकर नगर पंचायत अध्यक्ष रानू हेमंत सोनकर ने अपनी कुर्सी बचा ली. इसके बाद दिनभर राजनीतिक गलियारों में यह बात चर्चा का विषय बना रहा कि बीजेपी को कांग्रेस का भी वोट मिल गया. इस अविश्वास प्रस्ताव में भाजपा ने 10 वोट और कांग्रेस ने 5 वोट हासिल किए. यहां वर्तमान में भाजपा के 9 पार्षद हैं और कांग्रेस के 6. इस जीत के बाद बालोद जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्ण कांत पवार ने कहा कांग्रेस के झूठे दावों का पोल नतीजों ने खोल दी. षडयंत्र पूर्वक ये अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था इस वजह से खुद कांग्रेस के लोगों ने ही उनका साथ नहीं दिया.