अब ATM देगा छुट्टे भी: 10, 20 और 50 रुपये के नोट उपलब्ध

नई दिल्ली : रोज़मर्रा की जिंदगी में सबसे बड़ी दिक्कत तब होती है, जब जेब में 500 या 200 का नोट हो और सामने वाला कह दे—“छोटे पैसे नहीं हैं।” चाहे सब्ज़ी खरीदनी हो, ऑटो लेना हो या बस का टिकट, छुट्टों की कमी लोगों के लिए लंबे समय से परेशानी का कारण बनी हुई है।
अब इस समस्या के समाधान की दिशा में बड़ा कदम उठाया जा रहा है। केंद्र सरकार ऐसे हाइब्रिड एटीएम लाने की तैयारी कर रही है, जो न सिर्फ पैसे निकालने की सुविधा देंगे, बल्कि बड़े नोटों को छोटे नोटों में बदलने का विकल्प भी प्रदान करेंगे। यानी अब लोग मशीन में 200 या 500 रुपये का नोट डालकर 10, 20 और 50 रुपये के नोट प्राप्त कर सकेंगे।
मुंबई में पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत
इस नई व्यवस्था का परीक्षण फिलहाल मुंबई में किया जा रहा है। योजना है कि सफल होने पर इन हाइब्रिड एटीएम को उन जगहों पर लगाया जाए, जहां नकद लेनदेन सबसे ज्यादा होता है—जैसे बाजार, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, अस्पताल और सरकारी दफ्तर।
आम लोगों को होगा सीधा फायदा
हालांकि डिजिटल भुगतान का चलन बढ़ा है, लेकिन आज भी दिहाड़ी मजदूर, छोटे व्यापारी, रेहड़ी-पटरी वाले और रोज़ यात्रा करने वाले लोग नकदी पर ही निर्भर हैं। उनके लिए छुट्टे नोटों की उपलब्धता बेहद जरूरी है। ऐसे में ये हाइब्रिड एटीएम उनकी दैनिक जरूरतों को आसान बना सकते हैं।
RBI भी निभा रहा अहम भूमिका
इस पहल में भारतीय रिजर्व बैंक की भी सक्रिय भागीदारी है। जरूरत पड़ने पर छोटे मूल्य के नोटों की छपाई बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है, ताकि एटीएम में हमेशा पर्याप्त छुट्टे उपलब्ध रहें। सरकार और RBI का उद्देश्य साफ है—नकदी को खत्म करना नहीं, बल्कि इसे लोगों के लिए ज्यादा सरल और सुविधाजनक बनाना।



