छत्तीसगढ़
CM से मिले नीतिश भारद्वाज, बस्तर की पारंपरिक कला और सांस्कृतिक धरोहर पर संवाद

रायपुर : राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और जाने-माने अभिनेता नीतिश भारद्वाज के बीच शिष्टाचार भेंट हुई। मुख्यमंत्री निवास में हुई इस मुलाकात के दौरान दोनों के बीच छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत, विशेष रूप से बस्तर अंचल की पारंपरिक कला और लोक परंपराओं को लेकर विचार-विमर्श हुआ।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर अभिनेता नीतिश भारद्वाज को बस्तर शिल्प से तैयार की गई महुआ वृक्ष की कलात्मक प्रतिकृति भेंट की, साथ ही बस्तर दशहरा की परंपरा और उसके ऐतिहासिक महत्व को दर्शाने वाली एक विशेष कॉफी टेबल बुक भी प्रदान की। यह उपहार बस्तर की सांस्कृतिक पहचान और जनजातीय विरासत का प्रतीक हैं।
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बताया कि राज्य सरकार छत्तीसगढ़ की जनजातीय कलाओं, लोक संस्कृति और पारंपरिक आयोजनों को संरक्षित करने के साथ-साथ उन्हें व्यापक मंच देने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि बस्तर की कला और बस्तर दशहरा जैसे आयोजन न केवल राज्य की पहचान हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए सांस्कृतिक धरोहर भी हैं।
चर्चा में यह भी विचार किया गया कि किस प्रकार बस्तर की कला, लोक परंपराओं और आदिवासी समाज की रचनात्मक विरासत को देश और विदेश तक पहुंचाया जाए। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि जनजातीय संस्कृति के संरक्षण और प्रचार को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता पूरी तरह से कायम है।



