,

NEET PG 2024: जानें क्यों हुआ नीट पीजी एग्जाम स्थगित, परीक्षा की नई डेट जल्द होगी घोषित

Share this

नई दिल्ली 23 जून 2024:  नीट पीजी 2024 एग्जाम में भाग लेने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। कल सीएसआईआर नेट एग्जाम स्थगित होने के बाद मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर की ओर से आज होने वाले राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा- पीजी (NEET PG) 2024 एग्जाम को भी स्थगित कर दिया गया है।

एग्जाम पोस्टपोंड होने से संबंधित जानकारी एनबीईएमएस की वेबसाइट natboard.edu.in एवं nbe.edu.in पर दी गई है। परीक्षा की नई तिथि की घोषणा NBEMS की ओर से कुछ दिन बाद की जाएगी।

क्यों स्थगित हुआ एग्जाम

नीट पीजी एग्जाम स्थगित करने का कारण NBEMS की ओर से नोटिफिकेशन में बताया गया है। अधिसूचना के मुताबिक परीक्षा स्थगित करने का निर्णय सरकार द्वारा छात्रों के सर्वोत्तम हित में और परीक्षा प्रक्रिया की पवित्रता बनाए रखने के लिए लिया गया है। इसके साथ ही मंत्रालय की ओर से विद्यार्थियों को हुई असुविधा के लिए खेद भी जताया गया है।

Related Posts